सुलतानपुर: खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, तीन घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

सुलतानपुर: खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, तीन घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पेट्रोल पंप के सर्विस लेन पर खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप ने ठोकर मार दी। पिकअप तो क्षतिग्रस्त हुई ही चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया, जहां से मेडिकल कालेज सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गाजीपुर जिले के पुरानी कोतवाली क्षेत्र के मछलीबाजार निगाहीवेग निवासी रमा शंकर यादव गांव के ही अब्दुल्ला उर्फ राजू व सोनू यादव को साथ लेकर पुर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त लोग टमाटर लाद सोमवर की देर रात गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। मंगलवार की सुबह जैसे ही उनकी गाड़ी धनपतगंज थाना क्षेत्र के 108 माइल स्टोन पर पहुंची, तभी पेट्रोल पंप के सर्विस लेन पर खडी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि पिक अप क्षतिग्रस्त हो गया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राम चंदर वर्मा व डायल 112 ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कूरेभार भेजा। जहां मौजूद चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-आपातकाल के विरोध में संघर्ष करने वाले सभी सत्याग्रहियों को नमन: सीएम योगी