बरेली: रोडवेज बस में खरगोश को भी लेना पड़ा टिकट, अधिकारियों तक पहुंची बात...मुसीबत में घिरा परिचालक 

बरेली: रोडवेज बस में खरगोश को भी लेना पड़ा टिकट, अधिकारियों तक पहुंची बात...मुसीबत में घिरा परिचालक 

बरेली, अमृत विचार: रोडवेज बस में खरगोश का 150 रुपये का टिकट काटने वाले परिचालक को आरएम ने काम से रोक दिया है।

बदायूं निवासी पारस अग्रवाल ने शनिवार को कुतुबखाना बाजार से खरगोश दो खरीदे थे। वह बरेली डिपो की रोडवेज बस से बदायूं जा रहे थे। उन्होंने पिंजरे में बंद दोनों खरगोश को गोद में रख लिया। बस परिचालक जय प्रकाश ने उनका टिकट काटने के साथ दोनों खरगोश के 75-75 रुपये के टिकट काट दिए। 

शिकायत में कहा गया कि परिचालक ने बस में मौजूद अन्य यात्रियों से पैसे लेने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया। इस मामले की शिकायत परिवहन विभाग के अधिकारियों से की गई थी। बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने परिचालक जयप्रकाश को काम से रोक दिया। इसके अलावा मामले की जांच भी शुरू करा दी है।

यह भी पढ़ें- ...तो अब इतने दिन होगी बारिश! दिन भर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट, रात को फिर हुई मुसीबत