बरेली: स्टेशनों के पोल से राष्ट्रीय ध्वज गायब, रेल मंत्रालय से शिकायत

बरेली: स्टेशनों के पोल से राष्ट्रीय ध्वज गायब, रेल मंत्रालय से शिकायत

बरेली, अमृत विचार : समाजसेवी एटा निवासी शिव कुमार ने बरेली जंक्शन और इज्जतनगर स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगने और ट्रेनों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के स्टीकर का अनादर होने की शिकायत रेल मंत्रालय से की है। 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो पोल खाली हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएं। उन्होंने पत्र में बताया कि बदायूं स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज की स्थिति खराब है। बरेली जंक्शन और टनकपुर स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज के जो स्टीकर लगे मिले, वे बेहद खराब स्थिति में हैं। जिससे राष्ट्रीय ध्वज का अनादर होता है। उन्होंने रेलवे के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्रालय से भी इस संबंध में शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिरयानी ने करा दिया बवाल, शादी में 'लेग पीस' न मिलने पर चले लात-घूंसे और कुर्सियां