लखनऊःउत्तर प्रजेश को हराकर केरल ने जीता टी-20 श्रृंखला, उत्तर प्रदेश के शौकत अली रहे मैन ऑफ द सीरीज 

लखनऊःउत्तर प्रजेश को हराकर केरल ने जीता टी-20 श्रृंखला, उत्तर प्रदेश के शौकत अली रहे मैन ऑफ द सीरीज 

लखनऊ, अमृत विचारः केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वार बिलाटिरल टी-20 क्रिकेट का आयोजन किया है। इस दो दिवसीय आयोजन में कई टीम ने पार्ट लिया। बिलाटिरल टी-20 क्रिकेट तीन मैचों की सीरीज को केरल टीम का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। जिसके चलते उन्होंने इस सिरीज में जीत हासिल की। वहीं उत्तर प्रदेश की टीम रनर्स अप रही। आज इस सीरिज का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडोका व एशियन पैरा गेम्स के रजत पदक विजेता कपिल परासर रहे।

दूसरे मैच में खेलते हुये केरल की टीम 20 ओवर में 05 विकेट पर 227 रन बनाकर जीती। जबकि उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 06 विकेट पर 156 रन बनाकर हार गयी। तीसरे मैच में खेलते हुए केरल की टीम 20 ओवर में 06 विकेट पर 218 रन बनाकर जीती। वहीं उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 05 विकेट पर 162 रन बनाकर हार गयी। इस सीरीज के दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच मुनास हैं, जिन्होनें केरल की ओर से खेलते हुए 21 बॉल पर 32 रन बनाए तथा 03 विकेट लिए। तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष हैं, जिन्होनें केरल की ओर से खेलते हुए 38 बॉल पर 66 रन बनाए। बी-2 व बी-3 ग्रुप की मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी केरल के मुनास ने जीती, जिन्होनें कुल 80 रन बनाए तथा 06 विकेट लिए। वहीं बी-1 (टोटली ब्लाइंड) ग्रुप की मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी उत्तर प्रदेश टीम के कैप्टन शौकत अली ने जीती, जिन्होनें 28 रन बनाये तथा 02 विकेट लिए।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के चेयरमैन मुनव्वर अंजार ने बताया कि अभी हाल ही में हमारी टीम का गठन किया गया है। यह टीम का शुरुआती समय है और उन्हें एक्सपोजर देने के लिए यह सीरीज रखी गयी थी। जिससे कि हमारे खिलाड़ियों को एक्सपोजर मिला। हमें हारने की निराशा जरूर है, लेकिन आगे हम उनकी ट्रेनिंग अच्छे से कराकर उनकी कमियों को दूर करते हुए उन्हें तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में उत्तर प्रदेश की महिला टीम का भी गठन किया जाएगा, इस पर अभी कार्य चल रहा है।

इस अवसर पर नरेश सिंह निहाल, आब्जर्रव, उत्तराखण्ड एवं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इण्डिया; अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ, घनश्याम मौर्या, महासचिव, उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएश,  तारिक अली, कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएश व अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ेः भारतीय हॉकी टीम के मुख्य चयनकर्ता बने डॉ. आरपी सिंह, ट्रायल के माध्यम से होगा चयन

ताजा समाचार

मंत्री कपिल देव के बयान पर शाहनवाज आलम ने जताई नाराजगी, कहा- ये संविधान विरोधी, उनको पद से हटाएं मुख्यमंत्री
Kanpur: युवाओं की चूक से छूटा नौकरी पाने का मौका; 60 फीसदी युवाओं तक नहीं पहुंचा रोजगार मेले के लिए मैसेज, यह रही वजह...
कासगंज: आसमान से आफत बनकर बरसी बारिश, जलभराव से बिगड़ी सूरत...लोगों का राह निकलना दूभर 
मथुरा: पानी की टंकी गिरने के मामले में पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने निर्माण करने वाली कंपनी का मालिक पकड़ा
रुद्रपुर: लव जिहाद का आया मामला, युवक की धुनाई कर पुलिस को किया सुपुर्द
लखीमपुर खीरी: नहीं बनी बात, अक्रोशित किसानों ने आवास विकास के खिलाफ खोला मोर्चा