श्रावस्ती: ग्राम प्रहरियों को साइकिल देकर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, बताया उनका महत्त्व   

श्रावस्ती: ग्राम प्रहरियों को साइकिल देकर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, बताया उनका महत्त्व   

श्रावस्ती, अमृत विचार। रविवार को पुलिस अधीक्षक  घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस लाइन सभागार में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्राम प्रहरियों से उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली। लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए एसपी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के 40 ग्राम प्रहरियों को सम्मानित करते हुए साइकिल प्रदान की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा  कि आप लोग पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है। गांव स्तर पर बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनको आप लोग सतर्क रहकर तत्काल संबंधित थाने पर सूचित करें। सभी लोग अपने पास थाना प्रभारी, बीट पुलिस अधिकारी सहित उच्चाधिकारीगणों के मोबाइल नंबर अपनी डायरी व मोबाइल में अवश्य फीड करे, जिससे कोई समस्या हो तो तत्काल फोन कर अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराया जा सके। अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए कार्य क्षेत्र में सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब बनाने व क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों व चोरी करने वालों पर नजर रखने तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें -मायावती ने पलटा अपना फैसला, भतीजे आकाश आनन्‍द को फिर बनाया 'उत्तराधिकारी'

ताजा समाचार