बरेली: कार्य में उदासीनता बरतने पर दो सीएचओ को नोटिस जारी

सीएमओ बोले, संतुष्टिपूर्ण उत्तर न मिलने की स्थिति में काटा जाएगा वेतन

बरेली: कार्य में उदासीनता बरतने पर दो सीएचओ को नोटिस जारी

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो सीएचओ के कार्य में उदासीनता बरतने पर सीएमओ ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में दोनों सीएचओ का वेतन काटा जाएगा।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सेंटरों में मरीजों की डिटेल पोर्टल पर अपलोड करने में दोनों सीएचओ लापरवाही बरत रही हैं। इसके साथ ही आकांक्षी ब्लॉकों में शामिल बहेड़ी, मझगवां, फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा और शेरगढ़ में कई कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग की प्रगति भी कम पाई गई है। 

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सीएचओ हिमानी और अर्निमा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया है कि सीएचओ के साथ बैठक कर जिम्मेदारियाें को पूरी कर्मठता के साथ समय पर पूर्ण किया जाए। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, यात्री की शिकायत के बाद वापस किए पैसे