कासगंज: विभिन्न अभियोगों में जब्त 1937 लीटर अवैध शराब कराई गई नष्ट

दो लाख 10 हजार रूपये की शराब की थी बजारू कीमत

कासगंज: विभिन्न अभियोगों में जब्त 1937 लीटर अवैध शराब कराई गई नष्ट

कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली पुलिस द्वारा आबाकारी से संबंधित विभिन्न अभियोगों में जब्त की गई 1937 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया। न्यायालय के आदेश से पुलिस ने जेसीबी से गड्डा खुदवाकर शराब को नष्ट कराया है। नष्ट कराई शराब की बाजरू कीमत दो लाख 10 हजार रूपये बताई गई है। 

बीते दिनों हुई अपराध समीक्षा बैठक में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जिला पुलिस को निर्देश दिए थे कि थानों के मालखाने में भरी जब्त अवैध शराब को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायाल से अनुमति प्राप्त कर नष्ट कराया जाए। एसपी के आदेश के क्रम में सोरों कोतवाली पुलिस ने 131 अभियोगों में जब्त 1937 लीटर अवैध शराब को नष्ट करने के लिए न्यायालय से नियमानुसार आदेश प्राप्त किया। शुक्रवार को सीओ अजीत चौहान की देखरेख में सोरों कोतवाली पुलिस ने जेसीबी से गड्डा खुदवाकर शराब को नष्ट कराया है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि नष्ट कराई गई शराब की कीमत लगभग दो लाख 10 हजार रूपये है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: महिलाओं पर हो रही हिंसा की कैसे करें रोकथाम?, SP समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने किया जागरूक