Kanpur News: जीआईसी में नए सत्र से चलेंगी अंग्रेजी माध्यम की भी कक्षाएं; अब तक इतने बच्चों ने लिया प्रवेश...

Kanpur News: जीआईसी में नए सत्र से चलेंगी अंग्रेजी माध्यम की भी कक्षाएं; अब तक इतने बच्चों ने लिया प्रवेश...

कानपुर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में नए सत्र से अंग्रेजी माघ्यम की कक्षाएं भी संचालित होंगी। इसके लिए अब तक 175 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। स्कूल में कक्षा 8 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होंगी। राजकीय इंटर कॉलेज में फिलहाल हिंदी माध्यम की कक्षाओं का ही संचालन होता था। 

अब सरकारी स्कूल में भी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने की सुविधा मिल सकेगी। इससे ऐसे बच्चों को सबसे अधिक लाभ हो सकेगा जो सीबीएसई से अपना स्थानांतरण यूपी बोर्ड में कराते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इस सुविधा के तहत स्कूल में प्रवेश शुरू हो गए हैं। नए सत्र से ही कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। नए प्रवेशित बच्चों की पढ़ाई की हर तीसरे महीने समीक्षा भी की जाएगी। 

शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

स्कूल में नई सुविधा शुरू होने पर इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों के पाठ्यक्रम के आधर पर प्रशिक्षण दिया गया। खासतौर पर गणित, विज्ञान और हिंदी विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण व मेरिट के आधार पर कक्षाओं को एलॉट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur Crime: कचहरी आओ- जूतों से मारते हैं तुम्हें...आरोपी ने दरोगा को दी धमकी, कार्रवाई से नाराज था

ताजा समाचार