बरेली: उपसा का अंडरपास निर्माण के लिए फिलहाल अभी रेड सिग्नल

बरेली: उपसा का अंडरपास निर्माण के लिए फिलहाल अभी रेड सिग्नल

बरेली, अमृत विचार: यांत्रिक कारखाना अंडरपास के निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपसा) की ओर से अभी तक रेलवे को अनुमति नहीं मिली है, जबकि रेलवे ने अपना काम 15 दिन पहले पूरा कर लिया है। अब सिर्फ हाईवे के नीचे सड़क को काटकर अंडरपास का काम होना बाकी है।
रेल प्रशासन ने ब्लॉक लेकर यांत्रिक कारखाना अंडरपास के लिए सेगमेंट बॉक्स रखने का काम पूरा कर लिया था। 

डीआरएम कार्यालय से यांत्रिक कारखाना को जाने वाली सड़क के पास से होते हुए रेलवे लाइनों के नीचे से होकर यह अंडरपास गुजर रहा है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी कई स्तर पर उपसा के अधिकारियों से बात कर चुके हैं, बावजूद इसके उपसा का हाईवे के नीचे खुदाई के काम को रेड सिग्नल जारी है। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक उपसा से अनुमति नहीं मिलेगी तब तक काम नहीं शुरू हो सकता है।

श्मशान भूमि अंडरपास के नीचे रखे जाएंगे बॉक्स
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग पर भी अंडरपास का काम किया जा रहा है। अभी खोदाई ओर सेगमेंट बॉक्स की कास्टिंग भी हो रही है। जल्द ही सेगमेंट बॉक्स रेलवे लाइनों के नीचे रखे जाएंगे। इसके लिए ब्लॉक लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या घटी, आईपीडी में बढ़ी