बरेली: ओपीडी में पहुंचे 12 सौ से ज्यादा मरीज, इलाज से पहले घंटों लाइन में खाए धक्के

बरेली: ओपीडी में पहुंचे 12 सौ से ज्यादा मरीज, इलाज से पहले घंटों लाइन में खाए धक्के

बरेली, अमृत विचार : अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी। धक्का मुक्की के बीच पर्चा बना और फिर डॉक्टर कक्ष और दवा काउंटर पर मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ा। इस दौरान उमस भरी गर्मी से मरीज बेहाल दिखे। ओपीडी में 1230 मरीज पहुंचे थे। बुखार और डायरिया के साथ आंखों के संक्रमण के मरीजों की संख्या अधिक रही।

पूरी दवाएं न मिलने पर देहात के मरीज भी यहां आ रहे
पर्चा काउंटर पर सुबह 8 बजे मरीजों की कतार थी। इनमें कुछ ऐसे मरीज थे,जो फरीदपुर और बिथरी चैनपुर से आए थे। उनसे पूछा किया कि दोनों स्थानों पर सीएचसी में ओपीडी का संचालन होता है, फिर वहां क्यों नहीं गए। उनका जवाब था कि वहां न तो पूरी दवाएं मिलती हैं और न ही समय पर डॉक्टर आते हैं। इस वजह से भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है।

बुजुर्गों की लाइन में लग रहे युवा
पर्चा काउंटर और फार्मेसी विभाग में बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर आरक्षित है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते बुजुर्गों की लाइन में युवा लग रहे हैं। सोमवार को इस वजह से काउंटर पर मरीजों के बीच तकरार हुई।

लैब में सिर्फ एक कूलर
पैथोलॉजी लैब में भी मरीजों की भीड़ पहुंच रही है। यहां गर्मी से बचाव के लिए सिर्फ एक कूलर लगा है, जो नाकाफी है। इससे मरीजों को दिक्कत हो रही है।

फरीदपुर से आए हैं, वहां सीएचसी पर दवाएं पूरी नहीं मिलती है तो कभी डॉक्टर नहीं होते हैं, यहां दो घंटे के बाद एक्स-रे हो सका। 11 बजे आए थे। साढ़े बारह बज चुके हैं। भीड़ के कारण अभी डॉक्टर को रिपोर्ट नहीं दिखा पाए हैं- कांता प्रसाद

सिकलापुर से सुबह 9 बजे आ गए थे। 11 बजे तक डॉक्टर से परामर्श मिला, अब दवा लेने के लिए एक घंटे से लाइन में लगे हैं। बैठने का इंतजाम न होने से थकान की वजह से जमीन पर ही बैठे हैं- पन्ना लाल

बिथरी चैनपुर से आए हैं, पेट संबंधी गंभीर समस्या है, सीएचसी पर ठीक से इलाज नहीं मिला, मजबूरन यहां आना पड़ा। भीड़ ज्यादा है। सुबह 9 बजे आए थे, 12 बजे दवा मिल पाई है- युसूफ खान

यह भी पढ़ें- बरेली: बिरयानी ने करा दिया बवाल, शादी में 'लेग पीस' न मिलने पर चले लात-घूंसे और कुर्सियां