Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक के दौरान मेजबानी का दावा मजबूत करने उतरेगा भारत 

Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक के दौरान मेजबानी का दावा मजबूत करने उतरेगा भारत 

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्रशासक 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा मजबूत करने के लिए आगामी पेरिस ओलंपिक के दौरान कड़ी ‘लॉबिंग’ करेंगे। भारत अगर मेजबानी हासिल करने में सफल रहता है तो वह योग, खो-खो और कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास करेगा। 

भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने गुरुवार को ओलंपिक मेजबानी का दावा करने से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सामने पेश की। एमओसी ने अपनी इस रिपोर्ट में उन छह खेलों का जिक्र किया है जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है। इन खेलों में योग, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, टी20 क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं। एमओसी के एक सीनियर सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘हमने कल नए खेल मंत्री से मुलाकात की और उन्हें रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने कहा कि उन्हें इसको पढ़ने में कुछ दिन लगेंगे। 

उन्होंने हमसे एक अन्य रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा कि कैसे देश में खेल करियर का विकल्प बन सकते हैं और किस तरह से युवाओं में खेल के प्रति दिलचस्पी पैदा की जा सकती है।’’ उन्होंने कहा,‘‘पेरिस ओलंपिक खेलों के बाद ओलंपिक की दावेदारी पर चर्चा होगी जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन हमें पेरिस ओलंपिक के दौरान आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) के साथ लॉबिंग करनी होगी और उसके लिए हम अच्छी तरह से तैयार हैं। अभी खेलों के मेजबानी अधिकार को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और ऐसे में मेजबान देश की प्राथमिकताओं पर बाद में चर्चा की जाएगी। 

आईओसी अध्यक्ष के अगले साल होने वाले चुनाव के बाद ही इस पर फैसला किये जाने की संभावना है। भारत अगर मेजबानी हासिल करता है तो प्रस्तावित खेलों को इससे पहले 2032 में ब्रिस्बेन में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया जाएगा। इसी के बाद इन खेलों को ओलंपिक में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मुंबई में आईओसी कांग्रेस के दौरान खुलासा किया था कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का इच्छुक है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : उलटफेर में माहिर अमेरिका के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला 

ताजा समाचार

फतेहपुर में विद्युत लाइन की चपेट में आने से दंपति की मौत: बारिश से छत पर भरा पानी निकालने गए थे, पति को बचाने पहुंची पत्नी...
शाहजहांपुर: भारी बारिश से रामगंगा किनारे बाढ़ जैसे हालात...रास्ते पानी में डूबे, फसलों को भी नुकसान
बहराइच: अवैध संबंध में बाधा बनने पर युवक की पीटकर हत्या का आरोप, परिजन बोले-पुलिस नहीं ले रही तहरीर 
लखनऊ: ईयर फोन का इस्तेमाल आपको बना देगा दिव्यांग, स्वास्थ्य विभाग के लेटर ने बजाई खतरे की घंटी
बलरामपुर: लाल निशान के पार पहुंची राप्ती नदी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार
अल्मोड़ा: जिलेभर में भारी बारिश से जनजीवन पटरी से उतरा, एक स्टेट हाइवे व 6 ग्रामीण सड़कें बाधित