T20 World Cup 2024 : उलटफेर में माहिर अमेरिका के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला 

T20 World Cup 2024 : उलटफेर में माहिर अमेरिका के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला 

ब्रिजटाउन। टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए ‘छिपे रूस्तम’ अमेरिका के सामने शनिवार को दूसरे मैच में हर हालत में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी । ग्रुप चरण में अपराजेय रहने के बाद वेस्टइंडीज को सुपर आठ चरण के पहले मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड ने आठ विकेट से हराया। 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे और पारी में 51 डॉट गेंदें रही। इस हार के बाद रोवमैन पॉवेल की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे खिसक गई है और उसका नेट रनरेट भी माइनस 1.343 है । उसे तीसरा खिताब जीतने की उम्मीदें बनाये रखने के लिये बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी । दूसरी ओर पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिका ने भले ही कोई मैच नहीं जीता हो लेकिन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया । इसके बाद दक्षिण अफ्रीका पर अप्रत्याशित जीत के करीब पहुंचने के बाद 18 रन से हार गई । सह मेजबान अमेरिका ने अभी तक आक्रामक क्रिकेट खेली है और इस मैच में भी उससे यही उम्मीद होगी। 

अमेरिकी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने मैच से पूर्व कहा, हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम का आपसी तालमेल कमाल का है । हमें पता है कि सुपर आठ की बाकी टीमों के सामने हमें कमजोर माना जायेगा । हम यहां अच्छा खेलने आये हैं । ऐसा कर सके तो जीतेंगे वरना हारेंगे ।’’ अमेरिका की कमजोरी उसका अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण है जिसके लिये वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और पॉवेल को गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती होगा । उपकप्तान आरोन जोंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कहा था, हमारी गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव रहा। अच्छा क्रिकेट खेलने पर हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं लेकिन हमें अनुशासित प्रदर्शन करना होगा । 

दूसरी ओर वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम का मनोबल गिरा नहीं है । उन्होंने कहा,किसी टूर्नामेंट में किसी मैच में विरोधी टीम आप पर हावी हो जाती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप बाहर ही हो गए हैं । अब हमें सारे मैच जीतने होंगे और हमारा फोकस उसी पर है। इंग्लैंड के खिलाफ बाजू में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ने को मजबूर हुए ब्रेंडन किंग का खेलना संदिग्ध है । उनके नहीं खेलने पर शिमरोन हेटमायेर को टीम में जगह मिलेगी । वहीं अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से बाहर हैं। 

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वैन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। 

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड। मैच का समय : सुबह छह बजे से।

ये भी पढे़ं : T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत के शीर्ष क्रम और शिवम दुबे पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव