बरेली: छावनी क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या होगी दूर, लगेंगे टॉवर

बरेली: छावनी क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या होगी दूर, लगेंगे टॉवर

बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद की बैठक में गुरुवार को बिना एजेंडे के मोबाइल टावर के मुद्दे को शामिल किया गया था। बता दें कि गुरुवार को अमृत विचार अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें बताया गया था कि जनता के हित को नकारते हुए अधिकारियों ने टावर के मुद्दे को शामिल नहीं किया। …

बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद की बैठक में गुरुवार को बिना एजेंडे के मोबाइल टावर के मुद्दे को शामिल किया गया था। बता दें कि गुरुवार को अमृत विचार अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें बताया गया था कि जनता के हित को नकारते हुए अधिकारियों ने टावर के मुद्दे को शामिल नहीं किया।

वहीं, गुरुवार को बोर्ड की बैठक में मोबाइल टावर लगाए जाने की बात हुई। सबसे पहले सीईओ विवेक सिंह ने छावनी के सहायक अभियंता आरके महेश्वरी व कार्यालय अधीक्षक डा. पारसनाथ से मोबाइल टावर लगाए जाने की बात कही। इसके बाद निर्णय लिया गया कि जल्द ही जो टेंडर प्रक्रिया हुई हैं। उसमें से किसी एक को मोबाइल टावर लगाए जाने का काम सौंपा जाए। जिससे जल्द छावनी के स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

2019 में 24 जगहों पर टावर लगने का प्रस्ताव पारित हुआ था। लेकिन अब रक्षा संपदा के अधिकारियों के आदेश के बाद सिर्फ 10 जगहों पर ही टावर लगाए जाने हैं। इनमें गोकुल नगरी, रामलीला ग्राउंड, वीरांगना चौक, स्टेडियम, बीआई बाजार, नटराज सिनेमा हॉल, बरेली क्लब, युगवीणा के सामने, तोपखाना, सप्लाई डिपो पर ही मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव हुआ था। जो कंपनी मोबाइल टावर लगाने के लिए प्रस्ताव में शामिल थी उसे तकनीकी दिक्कतों से जिम्मेदारी नहीं दी गई। इसके बाद मोबाइल टावर लगाने के लिए ई-टेंडर किए गए थे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे