बरेली: रोडवेज बसों में शीशे लगवाने को दिए निर्देश, बस चालकों की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया

बरेली: रोडवेज बसों में शीशे लगवाने को दिए निर्देश, बस चालकों की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में यात्रियों को बिना शीशे वाली बसों में यात्रा न करनी पड़े, इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि कई बसों में शीशे टूटे थे। इससे यात्री तो परेशान होते ही थे, परिवहन निगम की छवि भी खराब होती थी। इसको देखते हुए ऐसी बसों में शीशे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि चालकों की कमी की पूर्ति के लिए नई भर्ती भी की जा रही हैं। बरेली डिपो में 125 चालकों की जरूरत है। रुहेलखंड डिपो में 115, बदायूं डिपो में 110 और पीलीभीत डिपो की बसों के लिए 95 चालकों की जरूरत है। पिछले दिनों 62 लोगों ने टेस्ट दिया था, जिसमें से 34 ही पास हुए। अब उन्हें कानपुर में ट्रैक पर बस चलाने का टेस्ट देने भेजा गया है। वहां से पास होने पर उन्हें संविदा पर तैनाती दी जाएगी। नियुक्त चालक को 22 दिन ड्यूटी करनी होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौसम का बदला मिजाज, आंधी-पानी से गर्मी से मिली राहत

 

ताजा समाचार