मुरादाबाद : पुलिस को मिली सफलता, ई-रिक्शा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार...चिरंजीवी हॉस्पिटल के पास से की थी चोरी
मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना पुलिस को चोरी के ई-रिक्शा बरामद करने में सफलता मिली है। इसमें चोरी के दो ई-रिक्शा बरामद किए हैं और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रविवार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध दो व्यक्ति मिले थे। इनके पास से दो ई-रिक्शा व कुछ बैटरी मिली हैं। इनमें शोएब पुत्र इस्लाम मुहल्ला किसरौल गुंबद वाली मस्जिद नागफनी और राहुल श्रीवास्तव विजय नगर कटघर का है।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि ई-रिक्शा चोरी कर उसमें बैटरी निकालकर बेचते हैं। फिर उन ई-रिक्शों को काटकर कलपुर्जे बेचते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शोएब का पूर्व में भी चोरी, आबकारी व अन्य अपराधिक घटनाओं का इतिहास रहा है। इसका सहयोगी राहुल श्रीवास्तव है। पुलिस इन दोनों की अपराधिक गतिविधियां जांच रही है। सीडीआर व अन्य माध्यम से पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मान रही है कि पूर्व में भी इन आरोपियों के द्वारा घटनाएं की गई होंगी? जांच कर इन लोगों से कुछ और बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
इनकी पीसीआर लेकर पूछताछ करेंगे। इनके गैंग से और भी जो लोग जुड़े हैं, उनके बारे में भी जानकारी कर रहे हैं। बरामद ई-रिक्शों में एक रिक्शा चिरंजीवी अस्पताल के पास से 13 जून को चोरी हुई थी। इसके संबंध में थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया था। दूसरा ई-रिक्शा के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। पहचान छिपाने के लिए अभियुक्तों ने ई-रिक्शा पर रजिस्ट्रेशन नंबर को मिटा रखा था। ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हुआ है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा, दरोगा अरुण कुमार वर्मा व हिमेश कुमार व हेड कांस्टेबल अमित कुमार, विनय कुमार और कांस्टेबल अरुण कुमार व राधारमण शामिल रहे हैं।
प्रेमिका के महंगे शौक पूरा करने को चोरी करते थे ई-रिक्शा
ई-रिक्शा चोरी करने के आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया है कि वह लोग ई-रिक्शा चोरी करते थे। इसकी वजह उन लोगों ने अपनी प्रेमिका के महंगे शौक पूरा करने की बात बताई है। कहा है कि प्रेमिका व अपने महंगे शौक और खर्चे पूरे करने के लिए वह लोग ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों को महाराजा अग्रसेन स्कूल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उधर, पुलिस आरोपियों के फरार अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : युवक को पेड़ से बांध लाठियों से पीटने के मामले में सुरजन नगर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर