Google ने जारी किया पिक्सल फोन के लिए सिक्योरिटी अपडेट, आज ही करें फोन में इंस्टॉल

गूगल के पिक्सल फोन में कई सारे उच्च स्तर के बग मिले हैं। इन बग द्वारा फोन को हैक किया जा सकता है और डाटा भी चोरी हो सकता है। तो इस लिए गूगल ने इन बग को फिक्स करने के लिए एक सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। अगर आप भी गू्गल पिक्सल फोन यूजर हैं तो आज ही इस अपडेट को इंस्टॉल करना न भूलें।
रिपोर्ट के मानें तो इस सिक्योरिटी अपडेट के जनिए गूगल ने करीब 50 बग को फिक्स किया है। इस बग की पहचान CVE-2024-32896 के तौर पर हुई है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन बग के जरिए गूगल पिक्सल फोन को हैकर्स रिमोटली यानी दूर बैठे कंट्रोल कर सकते थे साथ ही कई तरह का डाटा चोरी कर सकते थे।
आपको बता दें कि 90 ऐसे एप्स की पहचान हुई है जोकि फर्जी थे और इन्हें 55 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस लिए गूगल ने अपने पिक्सल फोन यूजर्स से कहा है कि जल्द से जल्द अपने फोन को अपडेट कर लें। इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से सिस्टम अपडेट में जाकर अपडेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें। सस्ते में प्रीमियम म्यूजिक एक्सपीरियंस लेने का बेहतरीन मौका, Samsung Galaxy Buds 2 Pro पर मिल रहा बंपर ऑफर