संभल: अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, युवती सहित चार गिरफ्तार
संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की डॉक्टर की अनुपस्थिति में युवती मरीज का अल्ट्रासाउंड करती मिली, जो नियम विरुद्ध है।
सेंटर पर घंटों तक कार्रवाई के बाद चार युवतियों, डॉक्टर और सेंटर मालिक को कोतवाली भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करते हुए मशीन और दस्तावेज कब्जे में ले लिए। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी।
शुक्रवार को एसडीएम विनय कुमार मिश्र, एसीएमओ डॉ.पंकज कुमार विश्नोई, नोडल अधिकारी डॉ.मनोज चौधरी, डॉ.नीरज शर्मा और पुलिस बल ने रोडवेज बस अड्डा के सामने वीनस अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की तो यहां एक युवती मरीज का अल्ट्रासाउंड करती मिली जबकि सेंटर पर डॉ.एमजेड अंसारी नहीं थे। टीम को सेंटर पर तीन अन्य युवतियां भी मिली।
बिना डॉक्टर की मौजूदगी में युवती द्वारा अल्ट्रासाउंड करना नियम विरुद्ध है, इसलिए कार्रवाई शुरू की गई। इस बीच डॉक्टर भी पहुंचे तो उनसे जानकारी ली गई। सेंटर मालिक महबूब अली से भी पूछताछ हुई। टीम ने सेंटर में जांच पड़ताल करते हुए अल्ट्रासाउंड से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए। युवतियों से नाम पते के बारे में जानकारी ली। युवतियों, डॉक्टर और मालिक को कोतवाली भेजा गया।
वहीं सेंटर से अल्ट्रासाउंड मशीन भी कब्जे में ली गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर को सील कर दिया। घंटों तक चली कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही। नोडल अधिकारी डॉ.मनोज चौधरी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
रोजाना औसतन तीस अल्ट्रासाउंड होने की मिली जानकारी
सेंटर पर रोजाना औसतन 30 अल्ट्रासाउंड होने की जानकारी दस्तावेज से मिली। शुक्रवार को भी दोपहर तक 37 अल्ट्रासाउंड हो चुके थे। नोडल अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड से पता चलता है कि सेंटर पर प्रतिदिन औसतन 30 अल्ट्रासाउंड होते रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि डॉक्टर की गैर मौजूदगी में भी पहले अल्ट्रासाउंड होते रहे या नहीं।
ये भी पढे़ं- संभल: ऋण देने के नाम पर लाखों की ठगी, दफ्तर बंद कर भागी फाइनेंस कंपनी