उन्नाव : कारागार मंत्री के निरीक्षण में सब ठीक - ठाक
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया जिला जेल का निरीक्षण, कैदियों के बच्चों को कम्प्यूटर से दिया जा रहा प्रशिक्षण
.jpg)
अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव में गुरुवार को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जिला जेल का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से बातचीत की है। इसके साथ ही कैंटीन जाकर खाने की व्यवस्था देखने के साथ ही जेल अस्पताल में बीमार कैदियों का हाल जाना। कारागार मंत्री ने कहा कि जिला जेल में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। बंद कैदियों के बच्चों को पढ़ने के लिए कंप्यूटर से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बता दें गुरुवार कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान उन्नाव जिला जेल पहुंचे। जहां जेल जिला अधीक्षक पंकज सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें शास्त्र सलामी दी गयी। निरीक्षण के दौरान डीएम गौरांग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भी पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुये कारागार मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से चुनाव के कारण दो ढ़ाई महीने निरीक्षण करने नहीं आ सकते थे। आचार संहिता हटने के बाद उन्नाव जेल का निरीक्षण किया है। इस दौरान जेल में बंद कैदियों से बातचीत की और जेल अस्पताल में पेशेंट से मुलाकात कर उनसे दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने खुशी जताते हुये कहा कि जनपद की जो जेल है यहाँ कैदी पूरी तरीके से संतुष्ट है।
उन्हें पढ़ने, खेल और रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल में मौजूद कैदियों का नैतिक विकास करके उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम हम सबका होता हैं। खेल के साथ ही कैदियों के लिये जिम के बारे में भी सोचा जा रहा है। जेल में कैदियों को कई प्रकार के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं, ट्रेंड होकर जब वह बाहर जायेंगे तो समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपने स्वरोजगार का काम भी करेंगे और अपने परिवार को चलाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है, बल्कि सभी ने जेल अधीक्षक की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस