बाराबंकी: मानकों में खामियों के चलते डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन सीज

बाराबंकी: मानकों में खामियों के चलते डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन सीज

 बाराबंकी, अमृत विचार। शहर के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में 18 मार्च 2024 को निरीक्षण के दौरान सहयोग न करने व मानक के विपरीत सेंटर में तमाम तरह की खामियां पाए  जाने को लेकर गुरुवार को डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन सेंटर के संचालक चिकित्सक व एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट प्रियंका त्रिपाठी व नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा. राजीव दीक्षित की मौजूदगी में सील कर दिया गया। साथ ही मशीन को संचालक की कस्टडी में सौंप दिया गया।

मामला नाका सतरिख स्थित रोहन डायग्नोस्टिक सेंटर का है। जहां अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये जाने के दौरान वहां के संचालक द्वारा एंट्री गेट बंद कर दिया गया व केंद्र पर अधिकारियों का जांच में सहयोग नहीं किया गया था। और तो और निरीक्षण के समय अल्ट्रासाउंड मशीन खुली थी। कक्ष में अन्य कर्मचारी तो मिले लेकिन रजिस्टर्ड डाक्टर नदारत थे। हालांकि कुछ समय बाद वह कमरे में आ गए। 18 मार्च 2024 को इस केंद्र पर 24 मरीज के अल्ट्रासाउंड किए गए  थे, लेकिन चिकित्सक द्वारा  संबंधित अभिलेखो का निरीक्षण नहीं कराया जा सका। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड कक्ष में महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी नहीं मिला।

निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक निर्धारित वेशभूषा में नहीं दिखे और न ही पद के साथ नेम प्लेट लगा हुआ पाया गया। कमियां पाए जाने पर प्राधिकारी जिलाधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। केंद्र संचालक के द्वारा निर्धारित समय पर कोई उत्तर न दिये जाने के बाद भी संचालक को 31 मई 2024 को  सुनने का अवसर दिया गया। जिसमें संतोषजनक उत्तर संचालक द्वारा नहीं दिया जा सका। गुरुवार को तमाम खामियां पाए जाने की वजह के चलते रोहन डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। इसके साथ ही पीसीपीएनडीटी अधिनियम के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: बिना अनुमति बनवा रहे थे मदरसा, पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे