बाराबंकी: जनता से किया गया हर वादा करूंगा पूरा- तनुज

बाराबंकी: जनता से किया गया हर वादा करूंगा पूरा- तनुज

बाराबंकी, अमृत विचार। केंद्र में भले ही इंडिया गठबंधन की सरकार न बनी हो, लेकिन मेरा जनता से किया गया हर एक वादा पूरा होगा। यह बातें सांसद तनुज पुनिया ने चुनाव जीतने के बाद गांधी भवन में गुरुवार को आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में जिले को जो वनवास मिला था, वह आने वाले पांच सालों में विकास की नई योजनाओं से पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस काम के लिए जनता का सहयोग और मार्गदर्शन मांगा। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप व पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया उनके साथ मौजूद रहे।

सांसद तनुज पुनिया ने गांधी भवन पहुंचकर सबसे पहले गांधी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर वयोवृद्ध गांधीवादी चिंतक पंडित राजनाथ शर्मा से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। यही वजह है कि इंडिया गठबंधन सभी विधानसभाओं में अपनी जीत दर्ज करने में सफल रही। गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि युवा सांसद तनुज पुनिया से युवाओं को बहुत अधिक उम्मीद है। इस चुनाव में तनुज के साथ युवा विशेष रूप से दिखाई दे रहे थे। उन्हें अपने पिता की तरह ही बाराबंकी में विकास की नई शुरूआत करनी होगी और युवाओं के हितों के लिए भी काम करना होगा। 

इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, समाजसेवी विजय कुमार सिंह ‘मुन्ना’, मृत्युंजय शर्मा, अशोक शुक्ला, साहित्यकार अजय सिंह गुरूजी, विजय पाल गौतम, प्रदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू, भूपेन्द्र सिंह, सत्यवान वर्मा, विनय कुमार सिंह, नीरज दूबे, बब्बू अरोड़ा, वेद प्रकाश यादव, विनोद भारती, सलाउद्दीन किदवई, संजय कत्याल, बृजेश दीक्षित, हुमायूं नईम खान, वीरेन्द्र प्रधान, मेराज प्रधान, मनीष सिंह, अजीज अहमद, साकेत संत मौर्य आदि कई लोग मौजूद रहे।

ऐतिहासिक जीत में अधिवक्ताओं का बड़ा सहयोग

बाराबंकी से हमारी ऐतिहासिक जीत में अधिवक्ता भाइयों का बड़ा सहयोग रहा। इसके लिये मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा। देश में प्रजातन्त्र जिन्दा रहे और बाबा साहब का निर्मित संविधान सुरक्षित रहे इसके लिये संसदीय क्षेत्र की आवाम ने हमें अपना प्रतिनिधि बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश में लोकतन्त्र कायम रहे और देश का संविधान सुरक्षित रहे। इसके लिये मैं कोई भी संघर्ष करने या कुर्बानी देने के लिये हमेशा तैयार रहूंगा। यह बातें नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने गुरुवार को अपने ओबरी आवास पर बधाई देने आये जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई व अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के बीच कही। नव निर्वाचित सांसद को बधाई देते हुये जिला बार के अध्यक्ष ने उन्हें संविधान की पुस्तक भेंट की। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. पी.एल. पुनिया भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: बिजली चोरों ने उड़ाई ईमानदार उपभोक्ताओं की नींद, ट्रिपिंग-लो वोल्टेज से जगराता के लिए मजबूर हैं लोग

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल