बहराइच : रेंजर के निलंबन के बाद वन अन्य पर कार्यवाई की लटकी तलवार
डीएफओ ने वन दरोगा और डिप्टी रेंजर समेत पांच से मांगा स्पष्टीकरण

मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। धर्मापुर रेंज के जंगल में बने वन चौकियों को नेपाली शिकारियों के द्वारा आग लगा दिया गया था। इसकी सूचना बीट के वन दरोगा, डिप्टी रेंजर, वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक ने किसी को नहीं दिया। अब वन दरोगा से समेत चार लोगों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद वन दरोगा पर कार्यवाई की जायेगी।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के भारत नेपाल सीमा पर बीट संख्या 15 में वन दरोगा परशुराम त्रिपाठी की तैनाती है। इनके कार्य क्षेत्र में 30 और 31 मई को दो दिन में नेपाली शिकारियों ने पांच वन चौकियों को आग के हवाले कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर डीएफओ बी शिव शंकर ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में वन दरोगा और अन्य की शिथिलता सामने आई।
डीएफओ ने बताया कि ऐसी घटना होने के बाद भी वन दरोगा की ओर से वायरलेस के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। जिसके चलते वन दरोगा, डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा, दो अन्य दरोगा के साथ बीट के प्रभारी वन्यजीव रक्षक धनंजय से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सही जवाब न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। मालूम हो कि धर्मापुर रेंज के रेंजर को शासन की ओर से निलंबित कर दिया गया है। उधर इसी मामले को लेकर शनिवार को पुनः डीएफओ ने निरीक्षण कर जानकारी ली।
यह भी पढ़ेः लखनऊः ईशान ने जेईई एडवांस में हासिल की 346वीं रैंक