Bareilly News: परिवार के सभी सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा, तभी मिलेगा राशन

Bareilly News: परिवार के सभी सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा, तभी मिलेगा राशन

बरेली, अमृत विचार। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन नहीं कराया है तो राशन नहीं मिल पायेगा। शासन ने राशन कार्ड के प्रत्येक यूनिट का ई-सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। 

इस संबंध में पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कोटेदारों को निर्देशित किया है कि वे राशन कार्डों में दर्ज एक-एक यूनिट का सत्यापन करें। इसके लिए कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाना अनिवार्य होगा। एक भी यूनिट रह गया तो उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।

पूर्ति विभाग ने जिले के लगभग सभी 1790 कोटेदारों को सत्यापन के काम पर लगा दिया है। जिसमें 32 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का सत्यापन किया जाना है। 7.84 लाख से ज्यादा कार्ड जिले में इस वक्त पूर्ति विभाग में दर्ज हैं। इन कार्डों में बड़ी तादाद में ऐसे यूनिट (लाभार्थी) भी शामिल हैं, जिनकी मौत हो चुकी है और उनके नाम पर कार्ड धारक अब भी राशन ले रहे हैं। ऐसे भी लाभार्थियों के नाम कार्ड में शामिल हैं, जो जिले से विस्थापित हो चुके हैं। 

पूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार 30 जून तक यह सत्यापन अभियान चलाया जाना है। लिहाजा, सभी कार्ड धारक निर्धारित तिथि तक अपने कोटेदार के पास जाकर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को ई-पॉस मशीन में अंगूठा भी लगाना होगा। जिले में इस बार खाद्यान्न का वितरण शनिवार से शुरू हो जाएगा।

जिनके आवेदन लंबित, उन्हें मिलेगी राहत
खास बात यह है कि इस अभियान के चलने से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके आवेदन नया राशन कार्ड बनवाने या फिर कार्ड में यूनिट जुड़वाने के लिए लंबित हैं। पूर्ति विभाग में इस वक्त लगभग ढाई हजार के आसपास आवेदन लंबित हैं। दरअसल, राशन कार्ड के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित हैं। 

ग्रामीण क्षेत्र में आबादी का लगभग 80 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में आबादी का करीब 62 प्रतिशत लक्ष्य पहले से निर्धारित है। 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर लक्ष्य निर्धारित है। इन 13 साल में आबादी तो बढ़ी लेकिन जनगणना नहीं होने से लक्ष्य वही है। मृतकों और विस्थापितों के यूनिट कटने से नए कार्ड और यूनिट आसानी से जुड़ सकेंगे।

30 जून तक ई-केवाईसी की तिथि निर्धारित की गई है। कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को अंगूठा लगाना होगा। किसी एक का भी अंगूठा लगने से रह गया तो जांच के बाद कार्ड से नाम काट दिया जाएगा।-नीरज सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी

ये भी पढे़ं- बरेली : आइवीआरआई में 30 लाख से बनेगी लेप्रोस्कोपी सर्जरी यूनिट