बरेली : आइवीआरआई में 30 लाख से बनेगी लेप्रोस्कोपी सर्जरी यूनिट

बरेली : आइवीआरआई में 30 लाख से बनेगी लेप्रोस्कोपी सर्जरी यूनिट

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के रेफरल वेटनरी पॉलीक्लिनिक में नई लेप्रोस्कोपी सर्जरी यूनिट की स्थापना की जाएगी। इससे छोटे चीरे से पशुओं के ऑपरेशन करने में आसानी होगी।

सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अमर पाल ने बताया कि आईसीएआर को संस्थान की ओर से लेप्रोस्कोपी सर्जरी यूनिट निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया। आईसीएआर की ओर से आइवीआरआई को 30 लाख रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा। यह यूनिट आरवीसी में ही लगेगी।

इसकी मशीनों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान में लेप्रोस्कोपिक की सुविधा पहले शोध आधारित थी, जिसका अधिकांश प्रयोग शोध के अध्ययन पर किया जाता रहा। नई लेप्रोस्कोपिक सर्जरी यूनिट तैयार होने के बाद आरवीसी में पहुंचने वाले श्वानों की भी सर्जरी की जाएगी।

इस यूनिट में लेप्रोस्कोप, मॉनीटर, स्क्रीन, ट्रॉकर्स, इंसुफ्लेटर, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स जैसे ग्रास्पर्स, कैंची, क्लिप एप्लायर, और सुई धारक, लाइट सोर्स, कैमरा कंट्रोल यूनिट आदि उपकरणों और मशीनों को लगाया जाएगा। इस यूनिट में कुत्तों के आंतों में बनी गांठ, पेट में आंतरिक घाव, आंतरिक सर्जरी के तहत किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी यूनिट से सर्जरी के दौरान पशुओं को कम खून की हानि होगी और संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

ये भी पढ़ें-बरेली: सवारी बनकर बैठे बंटी-बबली, नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ई-रिक्शा...चालक को खंती में फेंक हुए फरार

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा