Unnao News: हट गई लोकसभा चुनाव को लेकर लगी अधिसूचना, निर्माण इकाइयों में गहमागहमी शुरू
अधिसूचना के चलते नए निर्माण शुरू नहीं होने के साथ भुगतान पत्रावलियां भी लटकी थीं

उन्नाव, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत लोकसभा चुनाव के लिए लागू अधिसूचना अब हट गई है। इसके साथ सरकारी विभागों में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास संबंधी पत्रालियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभिन्न निर्माण एजेंसियों ने अधिसूचना जारी होने से पहले शुरू होकर पूरे हो चुके निर्माण कार्यों की भुगतान पत्रालियों को आलमारियों से निकालकर आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही अधिसूचना लागू कर दी थी। पारदर्शी व निष्पक्ष निर्वाचन कराने के मद्देनजर इसके साथ जहां नए विकास कार्यों की स्वीकृति पर विराम लगा था। वहीं पूर्व में ठेकेदारों द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य पूर्ण होने के बाद भी उनके भुगतान की पत्रावलियां आलमारियों में कैद कर दी गई थीं। गुरुवार को अधिसूचना समाप्त होते ही एक बार फिर जहां पात्रों को योजनाओं का लाभ मिलना शुरू होगा। वहीं नए निर्माण कार्य शुरू कराने संबंधी गतिविधियों को भी पंख लगेगें।
शहर में शुरू होंगे यह विकास कार्य
शहर को भारी वाहनों के आवागमन से मुक्ति दिलाने के लिए दही चौकी व सिंघूपुर गावों के बीच लखनऊ-कानपुर व उन्नाव-हरदोई मार्गों को जोड़ने वाले बाईपास का निर्माण शुरू होना है। इसी तरह शहर के कई क्षतिग्रस्त मार्गों का निर्माण भी कराया जाना है। वित्तीय वर्ष शुरू होने के कुछ दिन बाद ही अधिसूचना लगने से अधिकांश विभागों व निर्माण एजेंसियों में उपलब्ध बजट का अब उपयोग शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- Love Couple Suicide In Kanpur: सगे बुआ के लड़के से प्रेम कर बैठी किशोरी...फिर दोनों ने दे दी जान, पढ़ें- पूरा मामला