बरेली: आईकेएस के तीसरे प्रशिक्षण के लिए डाॅ. अवनीश का चयन

बरेली: आईकेएस के तीसरे प्रशिक्षण के लिए डाॅ. अवनीश का चयन

बरेली, अमृत विचार: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेज ऑफ ह्यूमनिटीज एंड जर्नलिज्म विभाग के प्राचार्य डाॅ. अवनीश सिंह चौहान को शिक्षा मंत्रालय के आईकेएस डिवीजन की ओर से तीसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।

डाॅ. अवनीश ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से उन्हें ईमेल के माध्यम से सोमवार को सूचित किया गया है। यह प्रशिक्षण वाराणसी के वसंत कॉलेज फॉर वीमेन में 24 से 27 जून तक आयोजित होगा, जिसमें विषय केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आंवला सीट से धर्मेंद्र कश्यप को सपा के नीरज मौर्य ने दी कड़ी टक्कर, 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया