हल्द्वानी: गौलापार स्थित चिड़ियाघर के जंगल में लगी आग वन विभाग ने पाया काबू 

हल्द्वानी: गौलापार स्थित चिड़ियाघर के जंगल में लगी आग वन विभाग ने पाया काबू 

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार इलाके में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय चिंड़ियाघर क्षेत्र में मंगलवार को एक बार आग फिर से धधक उठी। दोपहर करीब 1 बजे चिंड़ियाघर इलाके की झाड़ियों में आग की लपटे उठने लगी देखते ही देखते आग हवा के साथ फैलने लगी। 

गौला रेंज के इलाके में जहां आग लगी हुई थी वहां अंतराष्ट्रीय चिंड़ियाघर प्रस्तावित है। दोपहर के वक्त अचानक से आग धधकने लगी आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन  विफल रहे। वहीं आग लगातार फैलते जाने पर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर वन विभाग के 20 से 30 कर्मचारी आग बुझाने के उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए तब तक आग विकराल रूप ले रही थी। आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थी वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के कार्य में जुट गए इधर गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय चिंड़ियाघर से सटे अतिक्रमण वाले बागजाला इलाके में की झाड़ियों में आग लगी हुई थी जो प्रस्तावित चिंड़ियाघर तक के इलाके में पहुंच गई थी स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने आग को 1 घंटे में काबू कर लिया गया आग लगने की वजह आबादी वाले इलाके के अराजकतत्व भी शामिल हो सकते है।