बरेली: अस्पताल पंजीकरण का नवीनीकरण न होने पर रुकेगा आयुष्मान का भुगतान

बरेली: अस्पताल पंजीकरण का नवीनीकरण न होने पर रुकेगा आयुष्मान का भुगतान

बरेली, अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का इलाज हो रहा है, जिसमें निशुल्क इलाज के बाद शासन स्तर से इन अस्पतालों को भुगतान किया जाता है, अगर अस्पतालों के संचालकों ने पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया तो शासन की ओर से मरीजों के इलाज की धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। 

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के अनुसार जिले में आयुष्मान योजना के तहत 240 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, इनमें 180 निजी और 60 सरकारी अस्पताल हैं। इनमें कई संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने ने इस वर्ष अस्पताल का पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया है। इस संबंध में आईएमए को भी पत्र जारी कर दिया गया है। सभी संचालकों को समय पर अस्पतालों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराने को कहा गया है।

ये भी पढे़ं-  सपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पार्टी छोड़ क्या ज्वॉइन करेंगे ये पार्टी? आधी रात में मुलाकात