बरेली:रुहेलखंड विश्वविद्यालय में संविदा पर 133 शिक्षकों की हुई नियुक्ति

बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, होटल मैनेजमेंट आदि की लेंगे कक्षाएं 

बरेली:रुहेलखंड विश्वविद्यालय में संविदा पर 133 शिक्षकों की हुई नियुक्ति

बरेली,अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाने के लिए संविदा पर 133 असिस्टेंट प्रोफेसर और टीचिंग असिस्टेंट ग्रेड 1 व 2 नियुक्त किए हैं। यह शिक्षक बीटेक, बीफार्मा, एमबीए व अन्य पाठ्यक्रमों की कक्षाएं लेंगे। शिक्षकों की कमी की वजह से पिछले दो महीने से कक्षाएं बाधित हो रही थीं।

कुलपति प्रो. केपी सिंह के अनुमोदन के बाद कुलसचिव संजीव कुमार ने चयन समिति की संस्तुति के बाद सूची जारी की है। विभागों की समय सारणी और वर्कलोड के आधार पर प्राचीन इतिहास विभाग में दो, विधि में 16, होटल मैनेजमेंट में सात, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 16, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 12, केमिकल इंजीनियरिंग में तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में दो, अप्लाइड फिजिक्स में 5, सीएसआईटी एमसीए में पांच, सीएसआईटी में तीन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में छह, एप्लाइड केमिस्ट्री में छह, अप्लाइड मैथमेटिक्स में छह, एजुकेशन में दो, ह्यूमैनिटीज इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी और हिंदी में 1-1, फार्मेसी में 18, एनिमल साइंस में तीन, माइक्रोबायोलॉजी में तीन, योग में तीन, पत्रकारिता में एक, एमएसडब्ल्यू में पांच, अप्लाइड एंड क्लिनिकल साइकोलॉजी में दो और अप्लाइड इंग्लिश में चार शिक्षकों को शामिल किया गया है।