बदायूं: गन्ना उपायुक्त ने किया गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण, कीट रोग से बचाव के बताए उपाय
गांव कुनार में गन्ने की फसल के सर्वे का स्थलीय निरीक्षण करते गन्ना उपायुक्त बरेली राजीव राय
बदायूं, अमृत विचार। चीनी मिल बिसौली के गांव कुनार व करीमगंज के गांव गिरधरपुर में राजीव राय, उप गन्ना आयुक्त बरेली द्वारा गन्ना सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण किया गया। गन्ना किसानों को गन्ने की फसल की कीट व रोग से सुरक्षा के लिए पेडी में यूरिया खाद लगाने, कीटनाशक स्प्रे करने और अच्छी पैदावार के लिए लाइन से लाइन की दूरी बढ़ाते हुए सहफसली लेने, सर्वे के समय अपने खेत पर सर्वे कराने की सलाह दी गई।
उन्होंने किसानों से फीड बैक लिया। सर्वे निरीक्षण के समय चीनी मिल सर्वेयर राजकुमार व सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक अजीत श्रीवास्तव उपस्थित मिले। जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार, गन्ना समिति सचिव राजीव सिंह, चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह, करीमगंज के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक त्रिभवन सिंह आदि साथ रहे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: सड़क किनारे मिला बकरी चराने गए बालक का शव, हत्या का आरोप