बदायूं: सड़क किनारे मिला बकरी चराने गए बालक का शव, हत्या का आरोप
- बालक के पेट पर था गोल निशान, छिल गई थी पैर की उंगलियां
बदायूं, अमृत विचार : बकरियां चराने खेत पर गए बालक का शव शाम को सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने उसे हिलाकर देखा लेकिन उसकी सांस नहीं चल रही थी। ग्रामीणों ने बालक के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंची। सूचना पर पुलिस भी आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने गांव के लोगों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव खरकन नगला निवासी राम गुलाम खेती करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार सुबह वह किसी काम से बदायूं शहर आए थे। दोपहर में उनका चार बेटियों में इकलौता बेटा और कक्षा पांच में पढ़ने वाला कुलदीप (12) भैंस और बकरियां चराने के लिए खेत पर गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वह बकरियां चरा होगा कुछ देर में आ जाएगा। शाम लगभग छह बजे ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि गांव के पास सड़क किनारे उसका शव पड़ा हुआ है। परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। कुलदीप के पेट पर गोल निशान मिला है। साथ ही उंगली छिली हुई थी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राम गुलाम ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत गांव के कुछ दबंगों ने आठ-दस दिन पहले उनके बच्चे दौड़ाकर पीटा था।
उन्होंने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की भी थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उल्टा उनपर ही फैसले का दवाब बना रहे थे। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे से मारपीट करने वाले दबंगों ने तमंचों की बट से पीटकर उसकी हत्या की है। सूचना मिलने पर सीओ दातागंज केके तिवारी ने मौका मुआयना किया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
थाना हजरतपुर के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि रामगुलाम पर कई मुकदमे चल रहे हैं। उनका बेटा सड़क किनारे पड़ा मिला था। वह जिला अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: अवकाश न मिलने और वेतन आहरित न करने पर दी आत्मदाह की चेतावनी