बरेली कॉलेज में छात्र नेता ने तमंचे के जोर पर छात्र को पीटा, पैसे और स्मार्ट वाच लूटी

पीड़ित बीसीए छात्र की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

बरेली कॉलेज में छात्र नेता ने तमंचे के जोर पर छात्र को पीटा, पैसे और स्मार्ट वाच लूटी

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के एक छात्र नेता पर बीसीए छात्र ने साथियों के साथ तमंचे के जोर पर मारपीट करने और पैसे-घड़ी लूट लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

छात्र ऋतिक सक्सेना ने शहामतगंज पुलिस चौकी में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले कॉलेज में अमन तोमर और उसके कुछ साथियों ने उसकी रैगिंग की थी। उस समय वह किसी तरह बच कर भाग गए लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब 2:10 बजे परीक्षा देकर लौटते समय अचानक अमन तोमर ने आकर उनके ऊपर तमंचा तान दिया और गालीगलौज करते हुए गाड़ी में बैठने को कहा। वह लाइब्रेरी की ओर भागे तो अमन और उसके साथियों ने लाइब्रेरी में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटा और उनकी जेब में पड़े 2150 रुपये के साथ स्मार्ट वाच भी लूटकर भाग गए।

वहीं, लंबे समय तक विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे अमन तोमर ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि जब घटना हुई तब वह लाइब्रेरी के बाहर खड़े थे। छात्र की किन्हीं और लोगों से लड़ाई हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज देखकर सच्चाई सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ड्रोन की निगरानी में होगी मतगणना, सीसीटीवी कैमरे की भी रहेगी नजर