साधन सहकारी समितियों पर नहीं है डीएपी, डीएम से मिले विधायक
प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिले की साधन सहकारी समितियों पर डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण किसान परेशान हैं। विधायक रानीगंज ने किसानों की समस्या को लेकर डीएम से मुलाकात की है। डीएपी उपलब्ध कराकर किसानों की समस्या का निराकरण कराये जाने की मांग की है।
रानीगंज विधायक डा.आरके वर्मा ने किसानों को खाद की समस्या को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन को पत्र दिया। बताया कि जिले में आलू व गेहूं की बुआई शुरू हो गई है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं है। जहां आपूर्ति हो रही है, वहां डिमांड के अनुसार नहीं पहुंच पा रही है। इससे किसान परेशान हैं, विधायक ने जिलाधिकारी को जिले की 13 साधन सहकारी समितियों के नाम की सूची भी दी है। इसमें नरायनपुर कला, कहला, रामापुर, धनुहा, फतनपुर, नौडेरा, जयरामपुर, सराय बाबू, गम्भीरा, सराय गोबिन्द राय, मानधाता, बरहुआ भोजपुर व तरौल का नाम शामिल है। जिलाधिकारी से सम्बंधित समितियों पर डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: होटल में मिला अधिवक्ता विजय मिश्रा का शव, मौत की यह वजह आई सामने