Kanpur: राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन...टॉपर एवं अन्य छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) में शनिवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सीआईटीएस एवं सीटीएस पाठ्यक्रम के टॉपर को सम्मानित किया गया।
टाटा मोटर्स लखनऊ की महाप्रबंधक (एचआर) अदिति गुप्ता ने कहा कि कुशल प्रशिक्षणार्थियों के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। सिर्फ टाटा मोटर्स लखनऊ ही प्रत्येक वर्ष सीआईटीएस एवं सीटीएस उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को लगभग 1001 नये रोजगार प्रदान करता है, बशर्ते उनमे परिश्रम करने की लगन हो। मुख्य अतिथि ने समारोह में 11 संकार्यों में प्रत्येक संकाय से 03 महिला और 03 पुरुष छात्र समेत कुल 70 टॉपर प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अदिति गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष एम कुमारवेल, उप निदेशक मुरारी लाल रस्तोगी एवं सहायक निदेशक आशीष कुमार शुक्ला ने अदिति गुप्ता का सम्मान पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
संस्थान के उप निदेशक मुरारी लाल रस्तोगी ने संस्थान के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए सभी टॉपर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संयुक्त निदेशक एम कुमारवेल ने संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में बताते हुए समस्त टॉपर प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। संस्थान के छात्र श्रेयश महेश्वरी ने ड्रेस मेकिंग संकाय में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त मशीनिष्ट संकाय में एनएसटीई कानपुर के छात्र आमोद द्विवेदी ने संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रदुम कुमार, अरुण कुमार, कनक यादव, प्रतिमा मौर्या, दीपक वर्मा, सुप्रिया, अजय यादव, निशु रंजन, तनु सक्सेना, विकास कुमार पटेल, अंजलि झा, मृतुन्जय कुमार, प्रतीक एवं रागिनी विष्ट को भी सम्मानित किया गया।
सहायक निदेशक आशीष कुमार शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने का स्वप्न बिना आप सब के प्रयास के पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अथक परिश्रम के बल पर भारत का नाम विश्वपटल पर स्वर्ण अक्षरों में लिखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान एन रमेश कुमार, डीएस मीना, दिनेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी रितेश कुमार मौर्या सहित अधिकारी व कर्मचारी रहे।