बदायूं : सांड़ के हमले में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत

गुरुवार शाम दातागंज में बरेली चौराहे पर सांड़ ने किसान पर किया था हमला

बदायूं : सांड़ के हमले में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत

दातागंज/बदायूं, अमृत विचार। सड़कों पर घूम रहा आवारा आतंक से निजात नहीं मिल पा रहा है। छुट्टा सांड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं। सांड़ के हमले में हर महीने मौतें हो रही हैं। दातागंज क्षेत्र में एक और किसान की सांड़ के हमले में मौत हो गई। एक सप्ताह पहले दातागंज के बरेली चौराहे पर सांड़ ने किसान पर हमला कर दिया था। इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस घर पहुंची। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। लोगों ने तहसील प्रशासन से छुट्टा सांड़ की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

कोतवाली दातागंज क्षेत्र में बरेली जाने वाले मार्ग के चौराहे पर छुट्टा सांड़ बैठे रहते हैं। जो अक्सर किसी न किसी पर हमला करते हैं। गुरुवार शाम कस्बा के मोहल्ला गौस नगर निवासी लल्ला मियां (60) पुत्र अजीमउल्ली गुरुवार शाम बाजार जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में बरेली चौराहे पर रुक गए। जहां पीछे से आए सांड़ ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया। कई बार सींघों से उठाकर पटका। आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और जैसे-तैसे सांड़ को भगाकर लल्ला मियां को बचाया। तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात लल्ला मियां की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। तहसील दातागंज की टीम पहुंची। लोगों ने छुट्टा गोवंश से निजात दिलाने की मांग की। कहा कि कस्बा में घूमना भी खतरे से खाली नहीं रहा है। सांड़ कभी भी हमला कर देते हैं। टीम ने सांड़ों को पकड़वाने का आश्वासन दिया। दातागंज कोतवाल अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि सांड़ के हमले में घायल व्यक्ति की मौत हुई थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - Budaun: पति से कहासुनी के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान

ताजा समाचार