आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा: कार-लॉरी की टक्कर में 6 लोगों की मौत
On
अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को कार और लॉरी के बीच टक्कर से छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार सवार लोग ताड़ीपत्री में नागरा कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अनंतपुर लौट रहे थे। इसी दौरान के नयनापल्ली क्रॉस पर कार का टायर पंचर हो गया और अनियंत्रित होकर लॉरी से टकरा गयी।
इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सतोष, शानमुख, वेंकन्ना, श्रीधर, प्रसन्ना और वेंकट के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्राम प्रधान ने सरकारी खाद्यान्न पकड़कर पुलिस को सौंपा