सुल्तानपुर : तीन मौत से नटौली में मातम, देवा शरीफ से लौटे थे परिजन
क्रासिंग पर खड़ी कार में कंटेनर ने मारी थी ठोकर, मातम में बदली शादी की खुशियां
3.jpg)
शादी में शरीक होने नागपुर से आए थे बच्चे
बल्दीराय, सुलतानपुर अमृत विचार। अमेठी जिले के कमरौली में हुई तीन मौतों से थाना क्षेत्र के नटौली गांव में मातम छा गया है। बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नटौली गांव निवासी मंजूर गुरुवार की दोपहर चार गाड़ियों से देवा शरीफ गए थे। देर रात जब सभी लोग वापस लौट रहे थे तो अमेठी जिले के कमरौली थाने के समीप की क्रासिंग फाटक बंद था। चालक गाड़ी खड़ी कर दिया तो लोग उतर गए। बच्चे बैठे थे। तभी एक कंटेनर ने ठोकर मार दी। जिससे तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं चार बच्चे भी चोटिल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।
जहां मौजूद चिकित्सकों ने आफ़रीन (14) पुत्री मंजूर, अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार व फातिमा (13) पुत्री शकील को मृत घोषित करते हुए फारिज (8) पुत्र बबलू का इलाज शुरु कर दिया। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों बच्चों का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।
मंजूर व शकील नागपुर में परिवार सहित रहकर अपना व्यवसाय करते थे। परिवार में ही चार जून को शादी थी जिसके लिए यह लोग गांव आए थे। वहीं मृतक अदनान अपने मामा के घर आया था। उसके पिता जुल्फीकार की बंधुआकला में दुकान है। जुल्फीकार कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी हैं। अदनान का अन्तिम संस्कार कुड़वार तो अन्य दो मृतकों का अंतिम संस्कार नटौली में किया गया।