सुल्तानपुर : तीन मौत से नटौली में मातम, देवा शरीफ से लौटे थे परिजन 

क्रासिंग पर खड़ी कार में कंटेनर ने मारी थी ठोकर, मातम में बदली शादी की खुशियां

सुल्तानपुर : तीन मौत से नटौली में मातम, देवा शरीफ से लौटे थे परिजन 

शादी में शरीक होने नागपुर से आए थे बच्चे 

बल्दीराय, सुलतानपुर  अमृत विचार। अमेठी जिले के कमरौली में हुई तीन मौतों से थाना क्षेत्र के नटौली गांव में मातम छा गया है। बच्चों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।  

स्थानीय थाना क्षेत्र के नटौली गांव निवासी मंजूर गुरुवार की दोपहर चार गाड़ियों से देवा शरीफ गए थे। देर रात जब सभी लोग वापस लौट रहे थे तो अमेठी जिले के कमरौली थाने के समीप की क्रासिंग फाटक बंद था। चालक गाड़ी खड़ी कर दिया तो लोग उतर गए। बच्चे बैठे थे। तभी एक कंटेनर ने ठोकर मार दी। जिससे तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं चार बच्चे भी चोटिल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।

जहां मौजूद चिकित्सकों ने आफ़रीन (14) पुत्री मंजूर, अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार व फातिमा (13) पुत्री शकील को मृत घोषित करते हुए फारिज (8) पुत्र बबलू का इलाज शुरु कर दिया। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों बच्चों का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। 

मंजूर व शकील नागपुर में परिवार सहित रहकर अपना व्यवसाय करते थे। परिवार में ही चार जून को शादी थी जिसके लिए यह लोग गांव आए थे। वहीं मृतक अदनान अपने मामा के घर आया था। उसके पिता जुल्फीकार की बंधुआकला में दुकान है। जुल्फीकार कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी हैं। अदनान का अन्तिम संस्कार कुड़वार तो अन्य दो मृतकों का अंतिम संस्कार नटौली में किया गया।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े मुकदमों की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

ताजा समाचार

साय सरकार का दूसरा बड़ा ‘प्रशासनिक सर्जरी’, 20 IPS अफसरों का किया तबादला, राजेश अग्रवाल बने सरगुजा के नए एसपी
फास्ट फूड से बच्चों की हड्डियां हो रहीं कमजोर, कानपुर में डॉक्टर बोले- इन चीजों को भोजन में करें शामिल... कैल्सियम की कमी होगी दूर
बरेली: घर लौटे शिक्षक पुष्पेंद्र, इतने दिन से कहां थे? पत्नी की आत्महत्या की चेतावनी वाले वीडियो ने मचाई हलचल
इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष में देशभर में एसएचजी को 20,000 करोड़ रुपये वितरित करने का लक्ष्य
बदायूं: समधी के साथ रहेगी समधन, पुलिस से बोली- पति शराब पीकर करता था मारपीट 
Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला