बरेली: तपती गर्मी से झुलस रहा लोगों का शरीर, हो रही त्वचा संबंधित समस्या

लोगों के शरीर में हो रहा इन्फेक्शन, जानें डॉक्टर की राय

बरेली: तपती गर्मी से झुलस रहा लोगों का शरीर, हो रही त्वचा संबंधित समस्या

बरेली, अमृत विचार। गर्मी का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। जहां लोग हिट स्ट्रोक जैसी समस्या के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गर्मी के कारण लोगों का शरीर झुलस रहा है। उन्हें त्वचा संबंधित समस्या हो रही है। फोडे़-फुंसी के साथ-साथ लोगों को घमोरी आदि की समस्या हो रही है। जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल में इस तरह के मरीजों की सख्या लगातार बढ़ रही है। 

गुरुवार को जिले का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा था। शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन धूप की तपीश आज भी कम नहीं थी। ज्यादा धूप पड़ने से लोगों को त्वचा संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामलें में जिला अस्पताल के फिजिशन डॉक्टर राहुल अवस्थी ने बताया कि ज्यादा गर्मी से लोगों के शरीर पर दाने होने के साथ-साथ फोड़े-फुंसी निकल रहे हैं। लोगों को घमोरी की समस्या भी सताने लगी है। ऐसे में लोग गर्म खाने की चीजों के सेवन से बचें। धूप में शरीर हो ढक कर निकले। अपना टॉवल आदि अगल इस्तेमाल करें। समय समय पर पानी पीते रहें। जिससे शरीर में पानी की कमी न हो। ज्यादा समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से दवा लें। हिट स्ट्रोक से बचने के लिए दोपहर के समय घर से निकलने से बचें।

ये भी पढ़ें- इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस, लोगों को किया जागरूक

ताजा समाचार

Adani Group के सिटी गैस वितरण कारोबार को अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 3100 करोड़ रुपये का कर्ज
Kanpur: रोजगार मेले में 195 युवाओं को मिली नौकरी...खिले चेहरे, 1100 से अधिक युवाओं ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिया साक्षात्कार
Green Park Stadium: बढ़ेगी सी-बालकनी-स्टाल की दर्शक क्षमता...27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच
Kanpur में बड़ा हादसा होने से बचा...मूर्ति लेकर गंगा पहुंचे 40 लोग डूबने से बचे, पुलिस से हुई झड़प
Delhi High Court ने रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं की याचिका पर एमसीडी और पुलिस से जवाब मांगा
हरिद्वार: सिगरेट कारोबारी के साथ आया युवक ले उड़ा 6 लाख