लखीमपुर खीरी : मिडलाइफ के दो डॉक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

पैथालोजी से मिलकर फर्जी जांच रिपोर्ट बनवाने का है आरोप

लखीमपुर खीरी : मिडलाइफ के दो डॉक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला सिकटिहा निवासी रौनक अली ने बताया कि उसके पुत्र मोहम्मद (15) फैज को साधारण बुखार आ गया। उसे 12 अक्टूबर 23 को दोपहर करीब 3 बजे डीसी कोड स्थित मिडलाईफ हास्पिटल में दिखाया। रुपये एंठने की नियत से अस्पताल के डॉक्टर खालिद और डॉ. आरिफ  ने खून, किडनी की जांच, अल्ट्रासाउण्ड, सिटी स्केन आदि कई सारी जांचे अपनी सेटिंग के ही पैथलोजी आरोग्य डाइग्नोस्टिक सेन्टर से कराईं।

डा० खालिद ने गलत जांच रिपोर्ट बनवा ली और कहा कि बच्चे का गुरदा खराब हो गया है। दिमाग में भी कुछ फाल्ट है। इसका इलाज काफी महंदा पड़ेगा। इस पर वह घबरा गएं औक बच्चे का इलाज शुरू कराया। तीन दिन चले इलाज में उनसे डॉक्टर ने 70,000 रुपये ले लिए। इसके बाद भी उनके बेटे को कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टर ने ठीक होने में करीब एक सप्ताह का समय लगना बताया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ने अभद्रता की। कहा कि अगर इलाज कराना हो तो कराओ नहीं तो मरीज को दूसरी जगह ले जाओ। इतना कहते हुए बेटे को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जगां तीन दिन में उनका बेटा ठीक हो गया। जिला अस्पताल के डाक्टर ने जब बेटे की जांच रिपोर्ट पढ़ी तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट गलत है। तब उन्हें फर्जी जांच होने की जानकारी हुई। उन्होंने घटना की तहरीर सदर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार