Kanpur: कल से शुरू होगी RTE में अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया, अभिभावक इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन...
कानपुर, अमृत विचार। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत स्कूलों में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी। जिन बच्चों का अब तक चयन नहीं हुआ है। वह 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 28 जून को उसका परिणाम आएगा।
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निजी विद्यालयों में कक्षा एक की 25 प्रतिशत सीटें निर्बल आय वर्ग और अलाभित समूह के लिए आरक्षित की गई है। इन सीटों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई थी। पहले चरण के आवेदन 18 फरवरी तक लिए गए थे। 26 फरवरी को लाटरी के जरिए परिणाम आया तो बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया और वह प्रवेश ले रहे हैं।
दूसरे चरण के लिए एक से 30 मार्च तक आवेदन लिया गया और आठ अप्रैल को परिणाम आया। जिस पर बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया। तीसरे चरण के लिए 15 अप्रैल से आठ मई तक आवेदन लिया गया। इसमें चयनित बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि चौथे व आखिरी चरण के लिए एक से 20 जून तक आवेदन लिया जाएगा।