बरेली: विदेशों से लौटे लोग बिना कोरोना जांच के पहुंच रहे घर

बरेली, अमृत विचार। विदेशों से आए कोरोना संक्रमण ने देश में हाहाकार मचा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से फिर से वैसे ही हालात पैदा हो रहे है। शासन ने विदेशों से आने वालों को हफ्ते भर के लिए पेड क्वारंटाइन रखने के साथ जांच करने के आदेश दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग …

बरेली, अमृत विचार। विदेशों से आए कोरोना संक्रमण ने देश में हाहाकार मचा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से फिर से वैसे ही हालात पैदा हो रहे है। शासन ने विदेशों से आने वालों को हफ्ते भर के लिए पेड क्वारंटाइन रखने के साथ जांच करने के आदेश दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को विदेशों से आकर सीधे घर पहुंचने वालों की कोई जानकारी नहीं है। जिन लोगों के पड़ोस में ऐसे लोग पहुंचे है, वे जरूर परेशान है। उनका ये आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।

परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय की ओर से विदेश से लौटने वालों को 14 दिन तक आईसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें सात दिन तक उन्हें भुगतान यानी उनके अपने खर्च पर और फिर सात दिन अपने घर पर आइसोलेट रखने के निर्देश हैं। इस संबंध में लगातार हवाई अड्डा से उन जिलों के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचनाएं भेजी जा रहीं है, जहां विदेशों से लौटकर लोग पहुंच रहे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है।

हफ्ते भर पहले गिरधरपुर और हजियापुर में दुबई से लौटे दो लोगों से संपर्क तक नहीं किया गया। लिहाजा वे बगैर कोविड की जांच कराएं अपने अपने घर पहुंच गए। दोनों इलाकों के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए स्वास्थ्य विभाग से शिकायत भी की, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। दुबई से लौटे लोगों ने बताया कि उन्हें लौटने के बाद क्वारंटाइन होने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए गए। हालांकि फिर भी वे घर में सबसे अलग कमरे मे आइसोलेट हो गए हैं, लक्षण होने पर जांच अवश्य कराएंगें।

“विदेशों से लौटे लोगो की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सर्विलांस टीम की है। तमाम प्रवासी अपना नंबर और पता गलत लिखा रहें। जिससे ट्रेस करने में परेशानी हो रही है। इस बारे में जानकारी मांगी जाएगी।”–डा. वीके शुक्ल सीएमओ