कासगंज: डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, मतगणना स्थल पर जुटाई जाएं सभी जरूरी सुविधाएं

कासगंज: डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, मतगणना स्थल पर जुटाई जाएं सभी जरूरी सुविधाएं

कासगंज, अमृत विचार। मतगणना को लेकर बुधवार को हुई बैठक में डीएम, एसपी ने मतगणना स्थल पर तैनात प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए। एसपी ने मतगणना के दौरान सतर्कता बरतने को पुलिस अधिकारियों से कहा। 

डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड कंट्रोल रूम में टेलीफोन की हंटिंग लाइन लगाए। पत्रकार कक्ष एवं तीनों विधानसभा के पंडाल में भी हाई स्पीड इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। नगर पालिका कासगंज, सोरों के अधिशासी अधिकारी मतगणना स्थल पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाएं। मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाए। 

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए एवं पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। चीफ पोस्ट मास्टर डाक मतपत्र चार जून को सुबह 7:59 से पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर 22-एटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना स्थल में उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित डाक घरों को सूचित एवं अनुपालन करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने अन्य अधिकारियों को मतगणना पंडाल में सीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी कराए जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। एएसपी राजेश कुमार भारती सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम