लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर में राजनाथ सिंह ने की आरती, कहा- भारत शांति का पुजारी है और हमेशा रहेगा

सैन्य कमांडर शांति की स्थापना के लिए सदैव तत्पर रहें, कहीं भी शांति भंग न हो- रक्षा मंत्री

लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर में राजनाथ सिंह ने की आरती, कहा- भारत शांति का पुजारी है और हमेशा रहेगा

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां हैं, उन्हे ध्यान में रखते हुए सैन्य कमांडरों को कहा गया है कि विश्व और भारत में शांति की स्थापना के लिए सदैव तत्पर रहें, ताकि कहीं भी शांति भंग न हो। लखनऊ में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के एक दिन बाद राजनाथ सिंह का शुक्रवार को यह बयान आया है।

लखनऊ में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा, "भारत दुनिया का एकमात्र देश है, जिसने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। भारत शांति का पुजारी है और हमेशा रहेगा।'' उन्होंने कहा, ''आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां हैं, उन्हे ध्यान में रखते हुए सैन्य कमांडरों को कहा गया है कि विश्व और भारत में शांति की स्थापना के लिए सदैव तत्पर रहें, ताकि कहीं भी शांति भंग न हो।''

सिंह ने बृहस्पतिवार को शीर्ष सैन्य अधिकारियों से यूक्रेन और गाजा में संघर्ष के साथ-साथ बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति का विश्लेषण करने का आह्वान किया था ताकि भविष्य की किसी भी समस्या का "पूर्वानुमान" लगाया जा सके और "अप्रत्याशित स्थिति" से निपटने के लिए तैयार रहें। 

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला