बरेली: 30 हजार उपभोक्ता दबाए बैठे हैं बिजली बिल के 54 करोड़ रुपये

बरेली, अमृत विचार। 30 हजार उपभोक्ता बिजली बिल के करीब 54 करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। विभाग के लिए ऐसे उपभोक्ता लाइन लॉस कम करने में मुसीबत बने हुए हैं। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार कर ली है। जल्द ही उनके खिलाफ बकाया बिल वसूली का अभियान शुरू कर दिया …

बरेली, अमृत विचार। 30 हजार उपभोक्ता बिजली बिल के करीब 54 करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। विभाग के लिए ऐसे उपभोक्ता लाइन लॉस कम करने में मुसीबत बने हुए हैं। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार कर ली है। जल्द ही उनके खिलाफ बकाया बिल वसूली का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लाइन लॉस को 10 प्रतिशत तक कम करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में विभाग दो तरह से लाइन लॉस कम करने की तैयारी कर रहा है। एक तो जो बिजली जर्जर तारों और फाल्ट की वजह से बर्बाद होती है उसके लिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। साथ ही जो बिजली बिल का बकाया रहता है वह भी लॉस में ही दर्ज होता है जिससे अब इसी बकाया को वसूलकर बिजली विभाग लाइन-लॉस की भरपाई करेगा। बिजली विभाग का शहर के चारों वितरण खंड के 30 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 54 करोड़ रुपये बकाया है।

वर्तमान में विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को छह रुपये 19 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दी जा रही है। वहीं पिछले महीने एक महीने के दौरान नौ करोड़ 70 लाख यूनिट की शहर में खपत हुई। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता नंद किशोर मिश्र ने बताया कि लाइन लॉस की गणना दो तरीके से की जाती है।

इसमें बकाया जमा न होने से होने वाले लॉस को एटीएंडसी लॉस कहा जाता है। यह वर्तमान में करीब 14 प्रतिशत है। प्रभारी मंत्री के निर्देश हैं कि इसे 10 प्रतिशत से नीचे लाया जाए। ऐसे में इन बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया बीते दिनों भी 10 हजार से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे। उन्होंने बताया कि लाइन लॉस कम करने के लिए लाइन की मरम्मत के साथ ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है।

“ऊर्जा मंत्री के आदेश पर बिजली विभाग लाइन लॉस कम करने के लिए अभियान चला रहा है। शहर में करीब 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर हमारा बिजली बिल के करीब 54 करोड़ रुपये बकाया हैं। जल्द ही उनके खिलाफ अभियान चलाकर बकाया वसूली की जाएगी।” —नंद किशोर मिश्र, शहर अधीक्षण अभियंता

बिजली कर्मचारी बन उगाही करने पहुंचे दो युवक
बिजली कर्मचारी बनकर दो युवक किला क्षेत्र में अवैध वसूली करने पहुंच गए। पैसे ने देने पर युवकों ने एक महिला के घर का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने दोनों युवकों को बंधक बना लिया। देर रात तक कॉलोनी में हंगामा होता रहा। इसी बीच मौका पाकर दोनों युवक फरार हो गए। महिला ने किला पुलिस को सूचना देकर युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।
किला थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया। सोमवार की शाम को करीब 3 बजे दो युवक बाइक से कॉलोनी में पहुंच। वे खुद को बिजली कर्मचारी बता रहे थे। इसी बीच उन्होंने एक महिला से बिल जमा न होने की बात कहकर पैसे मांगे। महिला ने बताया कि उसने पिछले माह ही बिजली का बिल जमा किया है। अब उसके ऊपर बिल कहां से आ गया। इस पर युवकों ने उसके घर का कनेक्शन काट दिया। विरोध करने पर महिला के साथ अभद्रता भी की। कहासुनी के बाद कॉलोनी के गेट पर काफी भीड़ लग गई। महिलाओं ने खुद को बिजली कर्मचारी बताने वाले दोनों युवकों को रोक लिया। मौका पाते ही दोनों युवक मौके से फरार हो गए।