अयोध्या: बिन बारिश सड़क पर जल जमाव, मरीजों की बढ़ी मुसीबत, रेलवे फाटक से लेकर सीएचसी तक जाना हुआ दूभर

सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत खिरौनी अंतर्गत रेलवे फाटक सोहावल से सीएचसी तक जाने वाली सड़क को लेकर एक वर्ष से लोग मुसीबत झेल रहे है। इस पर जल जमाव के कारण अस्पताल तक मरीजों को ले जा पाना लोगो के लिए संभव नही रह गया है। दूसरे रास्ते शेखपुर जाफर होकर 4 किलोमीटर का चक्कर लगा मरीज के वाहन पहुंच रहे हैं।
इस सड़क की कभी रेलवे के निर्माण से जुड़े ट्रकों ने हालत बिगाड़ी। सड़क गड्ढों में तब्दील हुई और नाली का पानी सड़क पर आकर जलजमाव में बदल गया तो अब नगर पंचायत का एक ठेकेदार सब पर भारी पड़ रहा है। बिना पैमाईश सड़क के किनारे पीली ईंटो से नाली निर्माण करा रहा है। जिला अधिकारी से हुई शिकायत पर एक बार काम रोका पीली ईंटे उखाड़ी और अब फिर उन्ही ईंटों से निर्माण शुरू कर दिया है।
इसके कारण नाली का गंदा पानी अब कुछ दूर तक सड़क पर जल जमाव के रूप में इस तरह इकट्ठा हो गया कि लोगों के लिए पैदल निकल पाना संभव नही रह गया। दो पहिया हो या तीन पहिया मरीज लेकर जाना जल भराव के अंदर खतरे की घंटी मानते है। 4 किलोमीटर का चक्कर लगा शेखपुर के रास्ते सीएचसी तक लोग किसी तरह पहुंच रहे है। 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क के रास्ते ही सोहावल स्टेशन तक भी लोगों का आना जाना है। लोग नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है।
क्या बोले जिम्मेदार...
न घटिया निर्माण होने दिया जाएगा। न ही किसी का दबाव चलेगा। जल्द ही सड़क से जल जमाव हटवाया जाएगा। सड़क सुरक्षा और सरल यातायात हमारी प्राथमिकता में शामिल है..,सचिन पटेल, ईओ नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज।
यह भी पढ़ें:-बड़ा खुलासा: जहां रोपे थे एक लाख पौधे अब वहीं हुई गड्डा खोदाई