बहराइच: भारत-नेपाल के बीच कस्टम ने रोका आवागमन, नेपाल में नाराजगी
बिना कारण आवागमन रोके जाने एंबुलेंस भी फंसी, तीन से चार घंटे रुका रहा आवागमन

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को कस्टम की ओर से आवागमन बंद कर दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। हालांकि आवागमन कस्टम के अधिकारियों ने क्यों रोका, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। आवागमन बंद होने से नेपाल के लोगों में नाराजगी हुई।
भारत नेपाल के बीच आवागमन सामान्य चल रहा है। लेकिन मंगलवार को एकाएक कस्टम के सिपाहियों ने आवागमन रोक दिया। आवागमन रुकने से नेपाल और भारत के वाहनों की कतार लग गई। नेपाल से भारत आ रही एंबुलेंस रुक गई।
लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कस्टम के सिपाही ने आवागमन बंद करने की बात की। लेकिन कारण नहीं बता सके। इसको लेकर भारतीय क्षेत्र के लोगों में भी नाराजगी है। आवागमन बंद होने के दौरान बाइक सवारों को भी नहीं जाने दिया गया।
यह भी पढ़ें:-रवि किशन का दावा- आधा दर्जन से अधिक विपक्षी दलों का अस्तित्व चार जून के बाद समाप्त हो जाएगा