रामपुर : 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, आसमान से बरस रही तपिश...सड़कों पर पसरा सन्नाटा

शाम ढले बाजार होते हैं गुलजार, लोग करते हैं जरूरी सामान की खरीदारी, मौसम वैज्ञानिक जता रहे अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान

रामपुर : 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, आसमान से बरस रही तपिश...सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रामपुर में मंगलवार को भीषण गर्मी में बेल का शर्बत पीकर गला तर करते लोग।

रामपुर, अमृत विचार। आसमान से तपिश बरसी और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी बढ़ने से  लोग व्याकुल रहे। भोर में शहर के कई मोहल्लों की  बिजली जाने पर लोगों ने हाथ के पंखे से हवा करके पसीने को सुखाया। इसके अलावा लोगों ने मटकों का ठंडा पानी पीकर प्यास बुझाई। भीषण गर्मी में लोगों ने बेल का शर्बत और नींबू पानी पीकर प्यास बुझाई। गन्ने का जूस, नारियल पानी के ठेले वालों का कारोबार चमक गया है।

मंगलवार को सुबह से आसमान से सूरज तपिश बरसाता रहा। लोगों ने दोपहर की गर्मी से राहत पाने के लिए , नारियल पानी, नींबू पानी, लस्सी पी और किसी ने मटके का ठंडा पानी पीकर राहत पाई। पूरे दिन लोग पसीना-पसीना होते रहे। सड़के सुनसान रहीं जरूरी कार्यों से ही लोग घरों और दफ्तरों के बाहर निकले। सड़कों पर लोग छाता और अंगोछा पहनकर चले।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया जिसके चलते लोग गर्मी से बेचैन रहे। मौसम वैज्ञानिक डा. उदय प्रताप शाही की की मानें तो अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के साथ ही लू चलने का अनुमान है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. डीके वर्मा ने बताया कि लोग घर से पानी पीकर निकलें, सिर पर छाता लगाएं या अंगोछा डाले रखें। 

हाल-ए-मौसम 
अधिकतम तापमान-45 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 28 डिग्री सेल्सियस
आर्द्रता- 46 प्रतिशत
वायु वेग-11 किमी. प्रतिघंटा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने और लू चलने का अनुमान है।  दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस जबकि,रात्रि का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचेगा। तेज गर्मी व लू की दशा में गन्ना, मक्का, सब्जी और अन्य खड़ी फसल में सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें।  - डा. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ 

ये भी पढ़ें : रामपुर : मनरेगा में घोटाला करने पर प्रधान और सचिव की फंसी गर्दन, जांच के दौरान पकड़ में आया 16,14,94 रुपये का घपला

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें