रामपुर : मनरेगा में घोटाला करने पर प्रधान और सचिव की फंसी गर्दन, जांच के दौरान पकड़ में आया 16,14,94 रुपये का घपला

बिना काम कराए ही मनरेगा खाते से निकालते रहे पैसा

रामपुर : मनरेगा में घोटाला करने पर प्रधान और सचिव की फंसी गर्दन, जांच के दौरान पकड़ में आया 16,14,94 रुपये का घपला

रामपुर, अमृत विचार। ग्राम किशनपुर मौलागढ़ में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की जांच में 16,14,94 रुपये का घपला पकड़ में आया है। मजेदार बात यह है कि जिम्मेदारों ने कार्य ही नहीं कराया और मनरेगा के खाते से पैसा निकालते रहे। मनरेगा के कार्यों में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड और उप कृषि निदेशक की संयुक्त टीम से जांच कराई। इसमें जमीनी हकीकत जुदा निकली। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध वसूली, विभागीय और विधिक कार्रवाई के आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए हैं।

मनरेगा कार्यों में घपले करने पर ग्राम पंचायत किशनपुर मौलागढ़ के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव फंस गए हैं। जांच में उनके द्वारा किए गए घपलों का खुलासा हुआ है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने गांव में मनरेगा से कार्य कराया ही नहीं और खाते से पैसा निकालते रहे। उप कृषि निदेशक और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड की जांच में घपलों का खुलासा हो गया। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों को जमीन पर नहीं कराया गया जबकि, तमाम काम कागजों में होते रहे। ग्राम पंचायत किशनपुर मौलागढ़ में 22 दिसंबर 2023 को हुए कार्यों में घपलों की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई तब घपले उजागर हुए।

इन कार्यों में पकड़ में आया घपला

  • कार्य का नाम      प्रस्तावित कार्य- कार्य की मात्रा - अपव्य
  • अमरपाल के खेते से रागोपाल के खेत तक गूल खोदाई   - 350 मीटर - कार्य नहीं कराया -  242706 रुपये
  • सूबेक सिंह के खेत से मेन रोड तक गुल खोदाई   -  525 मीटर   - कार्य नहीं कराया   - 244443 रुपये
  • हरप्रीत के खते से सर्वजीत के खेत तक गूल खोदाई   - 420 मीटर  -  कार्य नहीं कराया  -  254416 रुपये
  • कुलवंत के खेत से बख्शीश के खेत तक चकबंद कार्य  -  500 मीटर    -कार्य नहीं कराया  -  196812 रुपये
  • सर्वजीत के खेत से बख्शीश के खेत तक चकबंद कार्य -   871 मीटर  -  कार्य नहीं कराया  -  373815 रुपये
  • मुख्य मार्ग से कमलजीत के खेत तक चकबंद कार्य  -  800 मीटर  -  140 मीटर कार्य कराया  -  301902 रुपये

इस मामले में ग्राम प्रधान, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध वसूली, विभागीय एवं विधिक कार्रवाई के रूप में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गबन की धनराशि की वसूली एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दिए हैं। कार्रवाई से वह मुझे भी अवगत कराएंगे।-जोगिन्दर सिंह, जिलाधिकारी।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मनरेगा मजदूरों के 32.79 लाख रुपये दबाए बैठी है सरकार, दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे