मुरादाबाद : कई स्थानों पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार बेखबर

एमडीए के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माणकर्ताओं की कट रही चांदी

मुरादाबाद : कई स्थानों पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार बेखबर

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के कई स्थानों पर एमडीए से बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं, लेकिन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी इन निर्माण से बेखबर हैं। वहीं सूत्रों की माने तो एमडीए के कर्मचारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। जिससे अवैध निर्माण करने वाले लोगों की चांदी कट रही है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा एक तरफ बिना मानचित्र पास कराए होने वाले अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चार दिन पूर्व ही एमडीए की टीम ने 30 बीघा जमीन पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कराया है। लेकिन महानगर के कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां चोरी-छिपे बिना मानचित्र पास कराए अवैध रूप से निर्माण कराए जा रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। 

सूत्रों का कहना है कि महानगर के कई इलाकों में आम लोग व प्रापर्टी डीलर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से निर्माण करा रहे हैं। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इन दिनों गागन वाली मैनाठेर रोड पर जमकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां एमडीए के कर्मचारी आए तो जरूर थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा महानगर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां चोरी-छिपे अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। जबकि एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हैं।

इन इलाकों हो रहा अवैध निर्माण
महानगर के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां चोरी-छिपे लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अभी तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की नजर इन पर नहीं पड़ी है। महानगर के लाकड़ी फाजलपुर, पाकबड़ा, गागन वाली मैनाठेर, ढक्का, दिल्ली रोड, रामपुर रोड व ताजपुर में पिछले काफी समय अवैध निर्माण हो रहा है। लेकिन अभी तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने इन इलाकों में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसमें सबसे ज्यादा तेजी से अवैध निर्माण ताजपुर, गागन वाली मैनाठेर और ढक्का में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के लोग आते तो है, लेकिन कार्रवाई के नाम खानापूर्ति करके वापस चले जाते हैं।

बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य नहीं करें। ऐसा पाये जाने पर प्राधिकरण द्वारा इसे सुसंगत धारा में कार्रवाई करते हुए कभी भी ध्वस्त कर दिया जाएगा। महानगर के कई स्थानों पर अनियोजित रूप से अवैध प्लाटिंग कतिपय व्यक्तियों द्वारा की जा रही है। ऐसे समस्त भूखंड अवैध हैं तथा ऐसे भूखंडों पर कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा और प्राधिकरण कभी भी ऐसे निर्माणों को चिह्नित कर नियमानुसार ध्वस्त करेगा। - शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष, एमडीए

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाइयों ने दिया धोखा, बना ली दूसरी फर्म और किया करोड़ों का कारोबार