हरियाणा: अंबाला में ट्रक और मिनीबस की टक्कर में सात लोगों की मौत, 20 घायल
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर होने से छह महीने की बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा अंबाला छावनी के नजदीक मोहरा गांव के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि मिनीबस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लगभग 30 लोगों को जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर लेकर जा रही थी। उसने बताया कि दुर्घटना में हताहत हुए सभी लोग रिश्तेदार हैं। उसने बताया कि टक्कर के कारण मिनीबस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि मिनीबस में सवार छह महीने की एक बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
उसने बताया कि हादसे का शिकार हुए यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला और बाद में पुलिस की मदद से घायलों को पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को शवगृह में रखा गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
उसने बताया कि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने संवाददाताओं से कहा कि सभी यात्री रिश्तेदार हैं और वे वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए बृहस्पतिवार शाम को रवाना हुए थे।
ये भी पढ़ें- मुंबई: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, अब तक आठ लोगों की मौत...60 से ज्यादा घायल