गोंडा : लापता किशोरी को सरयू नहर में उतराता मिला शव
कई पहलुओं में मामले की जांच करने में जुटी पुलिस

अमृत विचार, गोंडा । धानेपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी गांव के मजरा इंदईपुरवा के रहने वाली एक किशोरी का शव मंगलवार की शाम को सरयू नहर में उतराता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी गांव के मजरा इंदईपुरवा के रहने शिव बिहारी शुक्ल की 17 वर्षीया बेटी प्रीति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मंगलवार की सुबह वह घर से निकली और लापता हो गयी। जब देर तक वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। परिजनों ने थाने में प्रीति के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शाम करीब पांच बजे प्रीति का चप्पल नौसी गांव के पास बह रही सरयू नहर के किनारे मिला तो पुलिस ने सरयू नहर में उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतारा गया। कुछ देर बाद प्रीति का शव सिंगारी पुरवा गांव के पास उतराता दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी गयी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।