गोंडा :  लापता किशोरी को सरयू नहर में उतराता मिला शव

कई पहलुओं में मामले की जांच करने में जुटी पुलिस

 गोंडा :  लापता किशोरी को सरयू नहर में उतराता मिला शव

अमृत विचार, गोंडा । धानेपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी गांव के मजरा इंदईपुरवा के रहने वाली एक किशोरी का शव मंगलवार की शाम को सरयू नहर में उतराता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी गांव के मजरा इंदईपुरवा के रहने शिव बिहारी शुक्ल की 17 वर्षीया बेटी प्रीति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मंगलवार की सुबह वह घर से निकली और लापता हो गयी। जब देर तक‌ वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। परिजनों ने थाने में प्रीति के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शाम करीब पांच बजे प्रीति का चप्पल नौसी गांव के पास बह रही सरयू नहर के किनारे मिला तो पुलिस ने सरयू नहर में उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतारा गया। कुछ देर बाद प्रीति का शव सिंगारी पुरवा गांव के पास उतराता दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी गयी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर